पटना : हर्ष गव्वली के 69 रन व विक्रांत सिंह भदौरिया के 60 रन की बदौलत मध्य प्रदेश ने मेंस अंडर 25 स्टेट ए ट्रॉफी टूर्नामेंट में बिहार पर पांच विकेट से जीत दर्ज की।

जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की पूरी टीम 49.1 ओवर में 171 रन पर आउट हो गई। बिहार के लिए सर्वाधिक 51 रन कप्तान आकाश राज ने बनाए। विपक्षी टीम के प्रियांशु शुक्ला व रिषभ चौहान ने 3—3 विकेट जबकि रितेश शाक्या ने दो विकेट चटकाए।

जवाब में मध्य प्रदेश की टीम ने लक्ष्य को 25.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। बिहार की ओर से अमोद व सूरज कश्यप ने दो—दो सफलताएं हासिल की। बिहार अब अपना अगला मुकाबला नागालैंड से एक दिसंबर को खेलेगी।

संक्षिप्त स्कोर:

बिहार—49.1 ओवर में 171 रन पर आलआउट, सरमन निग्रोध 22, अभिषेक बाबू 23, आकाश राज 51, सूरज कश्यप 25, हर्ष राज पुरु 13, रंजन राज 12, विकेट— प्रियांशु शुक्ला 3/28, रितेश शाक्या 2/22, रिषभ चौहान 3/30, सागर सोलंकी 1/42

मध्य प्रदेश— 25.3 ओवर में 5विकेट पर 172 रन, हर्ष गव्वली 69, विक्रांत सिंह भदौरिया 60, सागर सोलंकी 20, विकेट— अमोद 2/50, सूरज कश्यप 2/50, मयंक कुमार 1/29,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here