कैमूर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जुनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का दुसरा मुकाबला शुक्रवार को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में जुनियर कुदरा क्रिकेट क्लब,कुदरा और स्टार क्रिकेट क्लब,देवहलिया के बीच खेला गया जिसमें स्टार सी सी ने कुदरा सी सी को 115 रन से हरा दिया,

सुबह स्टार के कप्तान तौफीक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहला विकेट जल्दी खोने के बाद तौफीक के 54 गेंदों में 86 रन (13चौके),गंगा शर्मा के 44 गेंदों में 40,अभिषेक 16 गेंद में 27 रन (2छक्के 1चौके)और युवराज के12 रन के सहायता से स्टार ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 25.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 215 रन बनाए, गेंदबाजी में कुदरा सीसी के लेगस्पिनर धीरज ने सर्वाधिक 4 विकेट,नीतीश ने 3 विकेट और उत्कर्ष, अंकित व संकल्प ने 1-1 विकेट हासिल किया।

जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी कुदरा सीसी की पुरी टीम बड़े स्कोर के दबाव में और स्टार के कसी हुई गेंदबाजी के समक्ष बिखर गई और 23.5 गेंद में मात्र 100 रन बनाकर ऑलआऊट हो गई जिसमें प्रशांत ने 24,मानव ने 15,धीरज नाबाद 13 और संकल्प व राजपुत्र ने 10-10 रन बनाये स्टार सीसी के तरफ से युवराज ने 6 ओवर में 12 रन देकर 4,अजहरुद्दीन ने 3.5 ओवर में 20 रन खर्च करके 3 और अभिषेक,अभय और मंजीत ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्टार सी सी के गेंदबाज युवराज को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए जिले के वरीय खिलाड़ी श्याम सुंदर जायसवाल ने प्रदान किया, मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व अनुभव सिंह और ऑफलाइन स्कोरिंग सौरव कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग आर्यन पटेल ने किया।

मैच के दौरान संघ के सचिव अजय कुमार सिंह और निखिल, शशी,हरीओम, प्रियांशु, नीरज, सुधीर, बिहारी, दिव्याशुं,सुर्यांश सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।शनिवार को साईं भारती क्रिकेट क्लब और कैमूर क्रिकेट एकेडमी के बीच होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here