कैमूर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जुनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का चौथा मुकाबला रविवार को खेला गया जिसमे विनर क्रिकेट क्लब ने साईंभारती क्रिकेट क्लब को 88 रन से हरा दिया।

सुबह विनर के कप्तान हरिओम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 30 ओवरों में 7 विकेट खोकर 207 रन बनाये जिसमे हरिओम ने 51 गेंदो में 10 चौके और 1 छक्के की सहायता से 66 रन बनाए इसके अलावा नरेंद्र जाडेजा ने 30 गेंदो पर 34 रन,विवेक यादव ने 30 गेंदो पर 32 रन,विराज सिंह ने 27 गेंदो पर 29 रन तथा श्रीजह सिमंत ने 24 गेंदो में 20 रनो का योगदान दिया, साईंभारती की ओर गेंदबाजी करते हुए आनंद,नमन और शिव कुमार ने क्रमशः 23-47 और 32रन खर्च करके 2-2 विकेट तथा राज तिवारी ने 1 विकेट हासिल किया।

,जवाब में 208 विजयी रनो का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी साईं भारती सीसी की पुरी टीम विनर सी सी के कसी हुई गेंदबाजी के समक्ष बिखर गई और 19.4 गेंद में मात्र 103 रन बनाकर ऑलआऊट हो गई जिसमें आनंद ने 46 गेंद में 32 रन,अर्पित आनंद ने 34 गेंद में 25 रनऔर अमन ने 12 रन बनाये,विनर सीसी के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी किया जिसमें कप्तान सुर्यांश ने 4.5 ओवर में 25 रन देकर 3,राधेकृष्ण ने 5 ओवर में 27 रन खर्च करके 3,मो.इस्तेखार ने और नरेंद्र जाडेजा व विराज ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विनर सी सी के कप्तान हरिओम को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए जिले के वरीय खिलाड़ी संजय सिंह पटेल ने प्रदान किया, मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व अनुभव सिंह और ऑफलाइन स्कोरिंग सौरव कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग आर्यन पटेल ने किया।

मैच के दौरान संघ के सचिव अजय कुमार सिंह और वरीय खिलाड़ी श्याम सुंदर जायसवाल सहित अमृत चौबे,अंशुल,हिमांशु सिंह,बिल्लू, शशी सिंह,हरीओम, प्रियांशु,प्रदीप, सुधीर, बिहारी, सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।सोमवार का मैच साईं भारती क्रिकेट क्लब और जुनियर रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ के बीच होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here