पटना। पुणे में चल रहे वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के ग्रुप ई के मुकाबले में गुरुवार को हैदराबाद ने बिहार को 76 रन से हराया। इस मैच में बिहार की ओर केवल आर्या सेठ ने बेहतर प्रदर्शन किया। उसने चार विकेट चटकाये और नाबाद 19 रन बनाये।

पुणे के वीरांगना क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस हैदराबाद ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हैदराबाद की टीम 40.4 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गई। हैदराबाद की ओर सर्वाधिक 34 रन करांथी रेड्डी एन ने बनाये। बिहार की ओर से बेबी रोजी ने 10 रन देकर दो, आर्या सेठ ने 34 रन देकर 4, खुशी गुप्ता ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाये।

जवाब में बिहार की टीम 25.5 ओवर में 60 रन पर धराशाई हो गई। बिहार की ओर से दोहरे अंक में केवल आर्या सेठ प्रवेश कर पाईं। उन्होंने नाबाद 19 रन की पारी खेली। पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाली याशिता सिंह मात्र 8 रन बना कर पवेलियन लौट गईं। हैदराबाद की ओर से पलथया पार्वती ने 16 रन देकर 4 और यशश्री ने 19 रन देकर 3 विकेट चटकाये।बिहार का अगला मैच दस दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेला जायेगा।

संक्षिप्त स्कोर

हैदराबाद : 40.4 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट संध्या 16, अनिका कुमार सेन 23, पूजाश्री 24, करांथी रेड्डी 34, अतिरिक्त 18, विकेट— बेबी रोजी 2/10, आर्या सेठ 4/34, वैदही यादव 1/24,खुशी गुप्ता 2/30
बिहार : 25.5 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट आर्या सेठ नाबाद 19, अतिरिक्त 11 रन, यशश्री 3/19,करांथी रेड्डी 1/10, पालथया पार्वती 4/16, कवैश्नवी 1/5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here