पटना। पुणे में चल रहे वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के ग्रुप ई के मुकाबले में शनिवार को बिहार ने जम्मू कश्मीर को छह विकेट से हराया। इस मैच में बिहार की ओर जहां यशिता सिंह (61) ने शानदार बल्लेबाजी की वहीं आर्या ने पहले गेंद से उसके बाद बल्ले से बिहार की जीत की पटकथा लिखी। आर्या ने इस जीत में नाबाद 47 रन व दो विकेट अपने नाम किए।

पुणे के वीरांगना क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस जम्मू कश्मीर ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जम्मू की टीम 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 212 रन बनाए। जम्मू की ओर से सर्वाधिक 68 रन शिना सराफ ने बनाये। बिहार की ओर से आर्या ने 10 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट जबकि बेबी रोजी, खुशी गुप्ता व कुमारी निशिता ने 1—1 विकेट लिए।

जवाब में बिहार की टीम ने लक्ष्य को 35.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। बिहार के लिए नौ चौके की मदद से यशिता सिंह ने 61 रन बनाए वहीं ओपनर बल्लेबाज श्रृति ने 44 रन जबकि आर्या ने नाबाद 47 रन का योगदान दिया। जम्मू की अनन्या शर्मा ने दो विकेट लिए। बिहार अपना अगला मैच 12 दिसंबर को तमिलनाडु के खिलाफ खेलने उतरेगी।

संक्षिप्त स्कोर:

जम्मू कश्मीर: 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 212 रन, भावनादीप कौर 38, शिना सर्राफ 68, शाम्भवी राजपूत 33, मारूफ अंजूम नाबाद 17, अतिरिक्त 25, विकेट— आर्या 2/24, बेबी रोजी 1/32, खुशी गुप्ता 1/36, कुमारी निशिता 1/29
बिहार: श्रृति 44, हर्षिता 29, यशिता सिंह 61, आर्या नाबाद 47, अतिरिक्त 30, विकेट— अनन्या शर्मा 2/49, शादिया बानी 1/44, रुद्राकक्षी चिव 1/37

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here