पटना : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर एवं अरुणाचल के हेड कोच श्री दिनेश मोंगिया को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रवक्ता, श्रीमद्भगवदगीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवदगीता सप्रेम भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

इससे पूर्व श्री मिश्र ने श्री मोंगिया का पाटलिपुत्र के पावन धरती पर वृंदावन से आये राधे- राधे के अंग्वस्त्रम से स्वागत अभिनंदन किया।श्री मिश्र ने श्री मोंगिया को बताया की अभियान के तत्वावधान में बिहार समेत सम्पूर्ण विश्व में भारत की सनातन संस्कृति का संदेश श्रीमद्भगवदगीता घर-घर लोगों को निःशुल्क पहुँचाने का अलौकिक एवं अनोखा कार्य किया जा रहा है।

अब तक अभियान द्वारा विगत दो वर्षों में 90 हजार से ऊपर श्रीमद्भगवदगीता समाज के सभी वर्ग के लोगों को निःशुल्क सप्रेम भेंट की गई है।श्री मोंगिया ने भगवान कृष्ण जी के श्रीमुख से निकली वाणी श्रीमद्भगवदगीता को घर-घर से जन-जन तक पहुँचाने के कार्य को सच्ची भागवतसेवा बताया है।श्री मोंगिया ने श्री मिश्र से इस अभियान को और तेज करने की बात कही। उन्होंने अपनी ओर से अभियान को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here