पटना : गटका असोसिएशन ऑफ़ बिहार के द्वारा नियर हाई कोर्ट बिजली डिवीजन पटना के ग्राउंड में खेला गया ।जिसमें 50 खिलाड़ियों में 20 खिलाड़ी को सिलेक्ट किया गया ।बताया गया कि खिलाड़ी दिल्ली में होने वाली 26 एवं 27 दिसंबर को नेशनल चैंपियन खेला जाएगा उसमें भाग लेने की तैयारी कर रहें है ।

पूरे बिहार से टीम को भेजा जाएगा ।जनरल सेक्रेटरी भोला थापा ने बताया की बड़े पैमाने पर बच्चों को तैयारी की जा रही है और यह नेशनल चैंपियन में भाग लेंगे ।अजय कुमार कोषाध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को सारे तैयारी पूरी कर ली गई है। वही ट्रेनर रुद्र कुमार ने बताया कि हमने बच्चों को जाने और रहने कि सारी सुवहीविधा की व्यवस्था की है और सारे बच्चों को तैयारी करवाया गया है जो नेशनल चैंपियन में बच्चों को भाग लेंगे।

उपस्थिति अजय कुमार शर्मा, अमन, सिद्धांत कुमार ,शिव कुमार, दिवेश कुमार ,शिवा कुमार, अंकित कुमार, सूरज कुमार, अंकेश कुमार ,अंकेश राज, प्रियांशु राज, अंबिका, अनंतु औऱ यश भारती उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here