बेगुसराय : ज़िला क्रिकेट एशोशिएशन के द्वारा आयोजित अंडर 19 ज़िला लीग में गढ़पुरा क्लब के पहले मुक़ाबले में अभिराज ने शानदार अर्धशतक के साथ दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। आपको बताते चलें कि 16 वर्षीय अभिराज ने अबतक 99 स्थानीय मैचों में 32 के औसत से 17 अर्धशतक एवं 3 शतक के सहयोग से कुल 2817 रनो के साथ 91 मैचों में 4.78 के एकोनोमी से कुल 110 विकेट झटके हैं।

ज़िला लीग में गढ़पुरा क्लब से खेल रहे अभिराज ने अपने पहले मुक़ाबले में 65 गेंदों में 7 चौके की मदद से अर्धशतक जमाया साथ ही एक मेडन एवं 4.5 के एकोनोमी से 2 महत्वपूर्ण विकेट भी झटके। हालाँकि गढ़पुरा क्लब बनाम बेगुसराय नगर का यह मुक़ाबला गढ़पुरा हार गई। बेगुसराय नगर के तरफ़ से मो० उमर को उनके शानदार अर्धशतक व तीन विकेट के लिए मेन ऑफ़ दि मैच दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here