बाढ़ : ज्ञानस्थली हाईस्कूल, लक्ष्मीनगर बाढ़ में वार्षिक स्पोटर्स मीट सह सम्मान समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। स्कूल के प्रशिक्षु छात्र—छात्राओं ने बढ़चढ़कर विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ एलएमसी ग्रुप आफ स्कूल की निदेशका मीनू सिंह ने किया।

जबकि बच्चों को मुख्य अतिथि स्काउट के वरीय पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, रवि कुमार के साथ—साथ विशिष्ट अतिथि रहे लक्ष्मीनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार व निदेशिका मीनू सिंह ने मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आए सभी अभिभावकों व प्रतिभागी विद्यार्थियों को स्कूल के प्राचार्य यतिश चतुर्वेदी ने स्वागत किया।

वहीं स्कूल के स्पोटर्स हेड रूपक कुमार ने बताया कि इस मीट में बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रसिद्ध उदघोषक अजय अंबष्ठा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्राचार्य ने किया। इस अवसर पर शिक्षिक—शिक्षिका संग बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

परिणाम: स्पून रेस में कक्षा चतुर्थ की शिखा कुमारी, सिद्धि कुमारी व करिश्मा, 50मी: रेस में कक्षा प्रथम के दीपक, अभिनव व आदर्श, 100 मी रेस में कक्षा द्वितीय के अमर, विशाल व रौनक, 100 मी रेस कक्षा तृतीय के विशाल, प्रवीण व प्रिंस क्रमश: पहले, दूसरे व तृतीय स्थान पर रहे।, कैरम में आकृति आनंद विजेता व अलका आनंद उपविजेता, कबड्डी में ​कक्षा सप्तम की टीम विजेता, बैडमिंटन में कक्षा सप्तम की मनीषा व कायनात परवीर की जोड़ी विजेता, जबकि राजवीर बादल व अंश राज की जोड़ी उपविजेता, शतरंज में कक्षा सप्तम के सोनू कुमार व प्रेम राज क्रमश: विजेता व उपविजेता रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here