पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा चल रही वूमेंस अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में बिहार को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने बिहार को दस विकेट से हराया।

इंदौर के सिंधिया स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस दिल्ली ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार ने अपने खेलते हुए 29.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 88 रन बनाये। बिहार की ओर से गीतांजलि रानी ने 56 गेंदों में छह चौकों की मदद से 27 रन बनाये। दिल्ली की ओर से रागिनी ने 13 रन देकर 3, सिमरन अलहावत ने 1 रन देकर दो विकेट चटकाये

दिल्ली ने निधि महतो के नाबाद 57 रनों की बदौलत 14.1 ओवर में बिना विकेट खोकर 89 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। निशिका सिंह ने नाबाद 27 रन बनाये।

संक्षिप्त स्कोर:

बिहार: 29.1 ओवर 88 रन पर आलआउट, गीतांजलि रानी 27, रितिका 8, सागरिका कुमारी 7, आकृति यादव 7, अतिरिक्त 27, विकेट रागिनी 3/13, सिमरन अहलावत 2/1, सोनाक्षी 1/13, स्मार्टी 1/15, सारा लुम्बा 1/12
दिल्ली: 14.1 ओवर में बिना नुकसान के 89 रन, निशिका सिंह नाबाद 27, निधि महतो नाबाद 57,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here