जहानाबाद : एम. एफ स्पोर्ट्स इंडिया और जेडीसीए अंडर-14 के बीच के क्रिकेट मैच खेला गया जिसमे राजकमल ने शानदार 169 रन बनाए और टीम को बड़े अंतर से जीत में मदद की।

पहले बल्लेबाजी करते हुई एफ.एफ की 40 ओवर मे सिर्फ 2 विकेट खोकर 330 रन बनाया जिसमे राज कमल ने 169 रन,कयन अग्रवाल 78 रन,ऋषिका 30 रन बनाया। गेंदबाजी में जेडीसीए की टीम के चिराग और जय ने एक -एक विकेट मिला।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुई जेडीसीए अंडर-14 की टीम 40 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन ही बना सका। जिसमे हासित ने नाबाद 35 रन सबसे अधिक बनाया। गेंदबाजी में पार्थ को सबसे अधिक 3 विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here