जहानाबाद: जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में अयोजित जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में पहुंचा सिद्धि विनायक क्रिकेट क्लब ।आज अंपायर के भूमिका में शशि कुमार और श्रीकांत शर्मा रहें , वही स्कोरर के भूमिका में शुभम और आयुष मौजूद रहें ।

सुबह टॉस जीतकर सिद्धि विनायक क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिद्धि विनायक क्रिकेट क्लब ने 28.3 ओवरों में 231 रन बना के ऑल आउट हो गई ।सिद्धि विनायक क्रिकेट क्लब के तरफ से सौरव कुमार (55) और समीर (50) ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा , साथ में मोनू राज चौहान ने 42 और गौरव कुमार ने 20 रनो का योगदान दिया ।महाकाल इलेवन के तरफ से आनंद कुमार ने 3 और दीपू कुमार ने 2 विकेट हासिल किया ।

232 रनो का लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाकाल इलेवन की शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन अंत में टीम 15 रन पीछे रह गई , महाकाल इलेवन ने 30 ओवरों में 9 विकटों के नुकसान पे 216 रन ही बना पाई और मैच 15 रनो से हार गई ।महाकाल इलेवन के तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए 75 रन बनाए , इनके अलावा सोनू कुमार ने 23 ,सुकेश कुमार ने 21 और रणधीर वर्मा ने 17 रनो का योगदान दिया ।सिद्धि विनायक क्रिकेट क्लब के तरफ से अमन सिन्हा ने 3 और सौरव , गौरव ने 2,2 विकेट हासिल किया ।

सौरव कुमार को उनके बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष श्री राहुल कुमार ने मैन ऑफ द मैच दिया।लीग का दूसरा सेमीफाइनल यंग बॉयज और सरदार पटेल क्रिकेट क्लब के बीच में कल दिनांक 31/12/2022 (रविवार ) को सुबह 9 बजे से खेला जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here