पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित वूमेंस अंडर—15 वनडे क्रिकेट में बिहार ने सौराष्ट्र को 10 विकेट से हराया। अबतक खेले गए पांच मैचों में बिहार की यह दूसरी जीत है। इससे पहले बिहार ने सिक्किम को 204 रन के अंतर से हराया था।

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लेकिन बिहार के गेंदबाजों के सामने उनकी एक न चली। महज 24.4 ओवर में सौराष्ट्र की पूरी टीम 64 रन पर आलआउट हो गई। सौराष्ट्र के लिए सर्वाधिक प्रियांशी नाकर ने 25 व अंचिका ने 18 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरा अंक टीम के लिए नहीं जुटा पाया।

बिहार के लिए नैंसी कुमारी ने 6.4 ओवर में 20 रन खर्च कर चार विकेट, काजल कुमारी ने 7 ओवर में 22 रन खर्च कर दो विकेट लिए। तो सागरिका कुमारी व आकृति यादव को भी एक—एक सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी बिहार की टीम ने लक्ष्य को गीतांजलि रानी के नाबाद 25 व रितिका के नाबाद 28 रन की मदद से बिना किसी नुकसान के 11.4 ओवर में हासिल कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर:

सौराष्ट्र— 24.4 ओवर में 64 रन पर आलआउट, प्रियांशी नाकर 25, अंचिका 18, काजल कुमारी 2/22, सागरिका 1/10, आकृति यादव 1/11, नैंसी कुमारी 4/20
बिहार— 11.4 ओवर में बिना किसी नुकसान 66 रन, गीतांजलि रानी नाबाद 25, रितिका नाबाद 28

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here