बेगुसराय। ज़िला U16 स्व० भगवान दत्त मेमोरीयल ज़िला लीग जनवरी माह के अंत तक प्रारम्भ होंगे। बेगुसराय ज़िला क्रिकेट एसोशिएशन ने U16 ज़िला लीग की मेजवानी का दायित्व गढ़पुरा क्रिकेट क्लब को दिया है। गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के सचिव श्री महेश दत्त ने जानकारी देते हुए कहा कि गढ़पुरा क्रिकेट क्लब पहले भी U16 ज़िला लीग स्व० भगवान दत्त मेमोरीयल लीग के रूप में सफलतापूर्वक आयोजन कर चुका है।

इस बार पुन: गढ़पुरा क्रिकेट क्लब को यह दायित्व मिला है जिसे गढ़पुरा क्रिकेट क्लब ज़िम्मेदारी से कर्तव्य का निर्वाहन करेगा। महेश दत्त ने जानकारी देते हुए कहा कि ज़िला के सभी निबंधित एवं इक्षुक U16 क्लब एवं एकेडमियों को 10 जनवरी तक क्लबों एवं एकेडमियों के सभी खिलाड़ियों का ज़िला में निबंधन करा लेना है तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों के काग़ज़ातों को जाँच कर निबंधित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दिया जाएगा।

श्री दत्त ने बताया कि सभी मैच अधिकतम 50 ओवरों के होंगे परन्तु मौसम के अनुसार ओवरों में कटौती किए जा सकते हैं तथा सभी मैच जय मंगला हाई स्कूल मंझौल एवं प्रखंड मैदान चेरीया बरियारपुर में आयोजित होंगे। निबंधित क्लब एवं इक्षुक एकेडमी लीग में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की सूची जन्म प्रमाण पत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र के साथ महेश दत्त मोब० न० +91 96506 18049 या रणवीर कुमार मोब० न० 75496 75995 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here