ढाका : आज दिनांक 09.01.2023 को दीपक मैरेज हॉल ढाका में विजयी क्रिकेट क्लब,ढाका की एक महत्त्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष हारून की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस बैठक में पुराने कमिटी को भंग करके नयी किमिटी का गठन किया गया।

जिसमें सर्वसम्मति से हारून खान को अध्यक्ष, प्रदीप कुमार “मुन्ना”को सचिव,संजय सिंह,हामिद रजा राजू,दीपक तिवारी को उपाध्यक्ष, नवीन कुमार एवं अमिताभ गौतम “टीपू सिंह”को संयुक्त सचिव,आले खान को कोषाध्यक्ष,लिटिल गुरु एवं हामिद रजा राजू को प्रवक्ता,आरिफ हयात एवं अमज़द खान को मीडिया प्रभारी,अशरफ खान को कोच,एज़ाज़ अहमद को टीम मैनेजर,वसिउल्लाह खान”भोला खान”,सनाउल्लाह खान एवं शमशेर आलम को मार्गदर्शक, अरसद खान को IT सेल प्रभारी, अशफाकुल्लाह खान,दुलारे एवं जफीर खान को ग्राउंड प्रभारी,लिटिल गुरु,नादिम अनवर एवं असलम को कमेंटेटर,रविन्द्र कुमार एवं फैज अहमद को अम्पायर पैनल का इंचार्ज,इमरान अंसारी”सोनू” एवं मुर्तुजा खान को मेडिकल प्रभारी सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया।

इस बैठक में सुरेंद्र कुमार,विकाश कुमार,सेराज अनवर,सिकन्दर आज़म,आज़म खान,रिज़वान आलम,दुलारे,चन्देश्वर जी,राशिद इकबाल,परवेज आलम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here