पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के एथिक्स ऑफिसर रिटायर्ड जिला न्यायाधीश राघवेंद्र कुमार सिंह ने अरवल जिला क्रिकेट संघ के सचिव योशिता पटवर्धन द्वारा दायर कंपलीट ऑफ इंटरेस्ट के मामले की आज सुनवाई करते हुए बीसीए से संबंधित किसी प्रकार की मीटिंग पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक लगा दी है।

विदित हो कि अरवल जिला क्रिकेट संघ के सचिव योशिता पटवर्धन ने बीसीए के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, संयुक्त सचिव प्रिया कुमारी, आईसीए के अस्वीकृत पुरुष प्रतिनिधि विकास कुमार व महिला प्रतिनिधि लवली राज पर कंपलीट ऑफ इंटरेस्ट के मामले दायर की थी और संभावित वित्तीय अनियमितता को ध्यान में रखते हुए इस पर अभिलंब सुनवाई करने का आग्रह की थी।

जिस पर आज सुनवाई करते हुए बीसीए के माननीय एथिक्स ऑफिसर रिटायर्ड जिला न्यायाधीश राघवेंद्र कुमार सिंह ने बीसीसीआई तथा बीसीए के संविधान के तहत अगली सुनवाई तक कंपलीट ऑफ इंटरेस्ट में नामजद उपरोक्त सभी पदाधिकारियो को ध्यान में रखते हुए बीसीए पदाधिकारियों को किसी प्रकार का मीटिंग करने पर रोक लगा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here