वैशाली : कप्तान लक्की कुमार (6 रन देकर 6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर डिफेंस क्रिकेट एकेडमी ने राजीव प्रताप स्मृति वैशाली जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रियदर्शी फाउंडेशन पर नौ विकेट की शानदार जीत दर्ज की।

डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस डिफेंस क्रिकेट एकेडमी ने जीता और प्रियदर्शी फाउंडेशन को बैटिंग का न्योता दिया। लक्की कुमार की शानदार गेंदबाजी के आगे प्रियदर्शी फाउंडेशन की टीम 16 ओवर में 47 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रियदर्शी फाउंडेशन की ओर से अजय वर्मा ने 13 रन बनाये। लक्की कुमार ने 6 रन देकर 6, कुंदन शिवा ने 6 रन देकर 2 और सुनील ने 10 रन देकर दो विकेट चटकाये।जवाब में डिफेंस क्रिकेट एकेडमी ने 10.4 ओवर में 1 विकेट पर 48 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। डिफेंस क्रिकेट एकेडमी के लक्की को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर

प्रियदर्शी फाउंडेशन : 16 ओवर में 47 रन पर ऑल आउट अजय वर्मा 13, अतिरिक्त 18, लक्की 6/6, कुंदन शिवा 2/6, सुनील 2/10

डिफेंस क्रिकेट एकेडमी : 10.4 ओवर में 1 विकेट पर 48 रन, अभय कुमार नाबाद 13, आदर्श कुमार नाबाद 9, अतिरिक्त 22, नीतीश वर्मा 1/14

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here