वैशाली : जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में दो स्थलों पर चल रही राजीव प्रताप स्मृति वैशाली जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में माही क्रिकेट क्लब और सीएनएफ टीम ने जीत दर्ज की ।

एनएन कॉलेज सिंघाड़ा ग्राउंड पर खेले गए मैच में माही क्रिकेट क्लब ने पातेपुर क्रिकेट क्लब को 41 रनों से जबकि डॉ जे पी सिन्हा स्टेडियम में सीएनएफ ने डिफेंस क्रिकेट एकेडमी को 5 रन से पराजित किया।

एनएन कॉलेज सिंघाड़ा

टॉस : माही क्रिकेट क्लब ( बैटिंग )
माही क्रिकेट क्लब : 23.4 ओवर मै 162 रन ऑल आउट , जितेंद्र 41 , अमित 32 , राहुल 32 ,अतिरिक्त 33 ,अमन 3/35 , सुमन 2/31
पातेपुर क्रिकेट क्लब : 23.5 ओवर मै 121 ऑल आउट विवेक 19 , विशाल 15 अतिरिक्त 64 रन , राहुल 3/21, तरुण 3/39
प्लेयर ऑफ द मैच : राहुल कुमार

IMG-20230112-WA0046-300x225 वैशाली जिला क्रिकेट लीग में माही क्रिकेट क्लब और सीएनएफ विजयी

डॉक्टर जेपी सिन्हा स्टेडियम

टॉस : सीएनएफ ( बैटिंग )
सीएनएफ : 30 ओवर मै 9 विकेट पर 130 रन सनी 33 , अमन 11 अतिरिक्त 32 , कुंदन 3/13 , जतिन 2/27
डिफेंस क्रिकेट एकेडमी : 30 ओवर मै 9 विकेट पर 125 रन अभय 30 , आदर्श 12 अतिरिक्त 32 रन , धीरज 2/16 , अखिलेश 2/30
प्लेयर ऑफ द मैच : सनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here