मधुबनी : आज मधुबनी के खुटौना हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित स्वर्गीय शंभू शरण सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल वाइसीसी गया और फारबिसगंज के बीच खेला गया टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फारबिसगंज की टीम ने 15.5 ओवर में 123 / 10 बनाएं वही गेंदबाजी करते हुए यशराज ,मुकेश, सूरज कश्यप 3-3 विकेट प्राप्त किया।

वही दूसरे बल्लेबाजी करते हुए वाईसीसी गया की टीम ने 10.3 ओवर में 127/3 प्राप्त कर लिया मुकेश 49, सैफ 40 बनाए नवनीत 3 विकेट प्राप्त किया इस तराह या मैच गया की टीम ने 7 विकेट से जीत लिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुकेश को दिया इस टूर्नामेंट पर विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देने वाली राशि झंझारपुर के सांसद श्री रामप्रीत मंडल जी के द्वारा परिचय प्राप्त किया गया ।।

पहला सेमीफाइनल मुकाबला गया और पटना के बीच खेला जाएगा इस अवसर पर टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष गुलाम सवर ,सचिव रुपेश कुमार , कोषाध्यक्ष दीपक , संयोजन कुणाल कुमार टीम मैनेजमेंट राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here