शिवहर : बिहार क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह की माताजी सह शिवहर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गिरीश नंदन सिंह “प्रशांत” जी की धर्मपत्नी, पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी 65 वर्षीय आशा सिंह के निधन पर परिजनों सहित उनके शुभचिंतकों के बीच शोक की लहर है।

11 जनवरी को स्वर्गीय आशा देवी को ब्रेन स्ट्रोक होने पर उनके छोटे पुत्र के द्वारा दिल्ली ले जाया गया तथा 72 घंटे के अंदर मस्तिष्क खोलकर ऑपरेशन किया गया परंतु आज दिन के 3 बजे इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है।

उनके निधन की खबर से उनके शुभचिंतकों के बीच शोक की लहर है। इस बाबत शिवहर विधायक चेतन आनंद, राजलक्ष्मी ग्रुप सेवा संस्थान के निदेशक देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू, राजन नंदन सिंह, उनके बड़े जेठ अधिवक्ता सतीश नंदन सिंह, नगर परिषद के निवर्तमान चेयरमैन अंशुमान नंदन सिंह, शिवहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

प्रशांत बाबू ने बताया है कि उनका शव दिल्ली से लाया जा रहा है उनका अंतिम संस्कार कल शाम को किया जाएगा।गौरतलब हो कि उन्होंने अपने पीछे बड़े पुत्र आशुतोष नंदन सिंह जो बिहार क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष है, दूसरे पुत्र जो अररिया में फैमिली जज आनंद नंदन सिंह है तथा उनके छोटे पुत्र अभिषेक नंदन सिंह दिल्ली में कार्य करते हैं। अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here