मोतिहारी : स्थानीय चित्रमन्दिर केम्पस(बलुआ बाजार मोतिहारी) स्थित ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय में ईसीडीसीए और उससे पंजीकृत क्लब्स के पदाधिकारियों की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह के अध्यक्षता में हुआ।बैठक में जिला में क्रिकेट के सुचारू संचालन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि जिला में क्रिकेट गतिविधियों को गति देने के लिए पाँच सदस्यीय “जिला क्रिकेट संचालन समिति” का गठन कर दिया गया हैं जिसके चैयरमैन वरिष्ठ खिलाड़ी सुरेंद्र पांडेय,कन्वेनर मुरलीधर सिंह को बनाया गया हैं जबकि वरिष्ठ खिलाड़ी सह बीसीए स्टेट पैनल अम्पायर वेदप्रकाश, मो.कुद्दुस आए मो.आलम उसके सदस्य होंगे।

27 जनवरी से जिला क्रिकेट लीग का दूसरा चरण का शुभारंभ, अगले महीने में संभावित हेमन ट्रॉफी का आयोजन के साथ आगे आनेवाले सभी प्रकार का आयोजन जिला क्रिकेट संचालन समिति के देख-रेख में होगा।अभी तक एसोसिएशन से पंजीकृत 8 टीमो का लीग मैच हो चुका हैं जबकि शेष बचे 14 पंजीकृत टीम 27 जनवरी से होनेवाले दूसरे चरण के लीग मैच में शिरकत करेंगी।साथ ही श्री गौतम ने बताया कि पिछले साल निबंधित कुछ क्लब्स जिन्होंने इस वर्ष अभी तक निबंधन नही कराया हैं उस क्लब्स के खिलाड़ियों के लिए एसोसिएशन में सीधा निबंधन की व्यवस्था की गई है ताकि खिलाड़ियों का हित प्रभावित नही हो।सीधा निबंधन के लिए खिलाड़ी जी. के.स्पोर्ट्स में गुलाब खान से सम्पर्क कर सकते हैं।

मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,सुरेन्द्र पांडेय,वेदप्रकाश, मो.कुदुस,मो.आलम,मुरलीधर सिंह,संजय कुमार टुन्ना, दिवाकर कुमार सिंह,गुलाब खान इत्यादि की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here