भोजपुर : जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत आयोजित जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में आज भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू बनाम बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ |

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू की टीम ने 163 रन बनाकर अपने 10 विकेट खो दिए | गुलशन ने सर्वाधिक 33 रन, शाहबाज अनवर ने 30 रन, आदर्श ने 24 रन ,सागर तिवारी ने 12 रन तथा समीर अनवर में 10 रनों का योगदान किया |अतिरिक्त रनों की संख्या 25 रही | बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लव कुश और शिवम ने तीन-तीन विकेट, विशाल ने 2 विकेट, हृदयआनंद और आदित्य प्रकाश ने एक-एक विकेट लिया |

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू की टीम 141 रन बनाकर आउट हो गई |बिहिया की तरफ से खेलते हिरदयानंद ने सर्वाधिक 49 रन, विशाल ने 27 रन, अमर ने 16 रन, मृत्युंजय ने 13 रनों का योगदान किया| भोजपुर किकेट अकॅडमी ब्लू की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए विक्की कुमार ने सर्वाधिक 6 विकेट लिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष के द्वारा दिया गया | भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित राठौर ने 3 विकेट तथा राकेश ने एक विकेट लिया | इस प्रकार भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने यह मैच 22 रनों से जीत लिया |

आज के मैच के निर्णायक स्टेट पैनल के लक्ष्यमंथन एवं जिला पैनल के अभिषेक रंजन थे, स्कोरिंग अमर ने की | मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव, कोषाध्यक्ष,बिहिया क्रिकेट एकेडमी के सचिव अजीत कुमार, एवेंजर के सचिव देव,सीएबी के सचिव कुमार विजय ,सीनियर खिलाड़ी कुणाल पांडे, गोविंद शंकर उपस्थित थे|

कल का मैच जूनियर डिवीजन में एवेंजर क्रिकेट क्लब ब्लू बनाम उमेश किकेट क्लब रेड के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज की खेल मैदान पर होगा | इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू )ने दी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here