पटना :7वीं south asian sqay championship का आगाज 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच इंटरनेशनल Sqay council और Nepal sqay federation के द्वारा काठमांडू नेपाल में किया जा रहा है।

जिसमे जूनियर भारतीय टीम मे शामिल बिहार के अभिषेक कुमार , सक्षम कुमार पांडेय और अंकुश कुमार सिंह का चयन हुआ है। कोच: प्रदीप कुमार ठाकुर है।

पटना नगर नीगम महापौर सीता साहू, माननीय कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा और माननीय बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, Sqay association of bihar के अध्यक्ष सुमित कुमार श्रीवास्तव , Sqay association of bihar के उपाध्यक्ष रितेश कुमार ने टीम को जीत की अग्रिम बधाई दी।इसकी जानकारी sqay association of bihar के सचिव सँजीव कुमार ने दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here