पशमी चंपारण : जिला क्रिकेट लीग मैच में आज ग्रुप इ के मैच बगहा के विमल बाबू के ग्राउंड में खेला जा रहा है। आज का मुकाबला इलेवन स्टार लोरिया और सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच खेला गया। टॉस जीत कर सर्विस क्लब बेतिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मासूम राजा के 46 रनों की बदौलत 124 रन पर ऑल आउट हो गए। इलेवन स्टार की ओर से अंशु अंशु ने 3 विकेट आदर्श और अनुज मुकेश ने दो-दो विकेट लिए।

इलेवन स्टार लोरिया की ओर से संदीप ने 41 रन और अंकुर ने 32 रनों का योगदान दिया शिवम ने 20 रन बनाए इन सभी के संयुक्त प्रयास से लोरिया ने 4 विकेट खोकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।।इलेवन स्टार लोरिया की लगातार दूसरी जीत है आज के मैन ऑफ द मैच अंशु श्रीवास्तव को दिया गया कल का मुकाबला परसौनी क्रिकेट क्लब और सर्विस एस्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here