बेगुसराय : क्रिकेट एशोसिएशन के द्वारा आयोजित स्व० भगवान दत्त U16 मेमोरियल लीग का पाँचवा मुक़ाबला प्ले क्रिकेट एकेडमी और श्री कृष्णा सी॰सी॰ के बीच खेला गया।

श्री कृष्णा सी॰सी॰ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में हरड़िया प्ले सी॰सी॰ को 209 रनो का विशाल लक्ष्य दिया। श्री कृष्णा अविनाश ने 73 और राहुल ने 52 रनो की पारी खेला।प्ले हरड़िया के कोई भी गेंदबाज़ कुछ खाश नहीं कर पाए प्ले के मो० अरमान राज ने 5 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट झटके।

ज़बाब में उतरी प्ले 23वें ओवर में 143 रनो पर ढेर हो गई। श्री कृष्णा के अविनाश ने 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। अविनाश ने बल्लेबाज़ी में 73 रन बनाए तथा गेंदबाज़ी में 4 विकेट झटके जिसके लिए उन्हें मेन ऑफ़ दि मैच दिया गया।

मैच में उपस्थिति बेगुसराय ज़िला क्रिकेट एशोसिएशन के जवाइंट सेक्रेटेरी रूपेश कुमार गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के सचिव महेश दत्त, दैनिक जागरण के पत्रकार अरुण झा एवं ओमकार जी ने मानस को संयुक्त रूप से मेन ऑफ़ दि मैच का ट्राफ़ी प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here