पटना : रणधीर वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में संजय गाँधी स्टेडियम में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर -17 क्रिकेट चैम्पियनशिप के तहत आज खेले गए मैच में डी एल सी एल इंडिया बेगुसराय ने वाई सी सी स्पोर्ट्स एकेडमी को एक तरफ़ा मुकाबले में 105 रनों से पराजित कर अंतिम आठ में प्रवेश किया। विजेता टीम के अभिराज दत्त को हरफनमौला प्रदर्शन 33 रन और 5 रन देकर 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मुकेश पासवान एवं पटना महानगर के संयोजक सुमित शर्मा ने संयुक्त रूप से दिया।

संक्षिप्त स्कोर

डी एल सी एल इंडिया बेगूसराय 25 ओवर में 184/8 विकेट
अभिराज दत्त 33 (4×4,6×1), अनमोल 26 (4×4), प्रिंस 28 (4×3), भानु 25 (4×3), हर्ष 24 (4×3, 6×1), आशुतोष 25/3, प्रियांशु 46/2, युवराज 38/1 एवं प्रियांशु प्रतीक 36/1 विकेट

वाई सी सी स्पोर्ट्स एकेडमी -17.5 ओवर में 79/10 विकेट
हर्ष 40 (4×5,6×2) एवं अतिरिक्त 17 रन कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़ा भी छु नहीं सका ।
अभिराज दत्त -5 /2,यश 14/3, हर्ष वर्मा 25/2 एवं कोविंद को 1 विकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here