SSR T-20 क्रिकेट चैंपियनशिप लीग का शानदार आगाज,कानपुर विजयी

0

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के मैदान पर आज SSR T20 क्रिकेट Chamipnship लीग 2023 का उद्घाटन मैच कानपुर स्पार्टन्स और नसीब स्पोर्ट्स अकादमी पटना के बीच सम्पन्न हुआ जिसमे कानपुर की टीम ने नसीब स्पोर्ट्स अकादमी को 37 रनों से हरा दिया।

मन्जीत राजपूत के उनके हरफनमौला प्रदर्शन (39 बॉल 62 रन) के लिये आज के मुख्य अतिथी बिहार के पूर्व क्रिकेटर बिपेश कुमार और तुषार कान्त के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरष्कार दिया गया।

उद्घाटन समारोह के दौरान आज के मुख्य अतिथि बिपेश कुमार, समाजसेवक अजय यादव, तुषार कान्त, गौरव सिंह और राहुल सिंह ने खिलारीयों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया।

वहीं टूर्नामेंट के संयोजक श्री शंकर राय ने खिलारियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रोत्साहित किया। इस मौके पर रोहित यादव, राहुल कुमार, अमन कुमार, रंजन कुमार, निकेश, सुजल, निलेश, प्रिंस आदि प्लयेर्स मौजुद रहे।

संक्षिप्त स्कोर:-

कानपुर Spartans – 168/9 (20 over)
Manjeet- 62, Avaneesh – 21
Pankaj – 4/26, Amit – 3/18
नसीब स्पोर्ट्स अकादमी – 131/8 (20 over)
Akash – 47, Aryan Pandey – 32
Vee Yadav – 3/18

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here