पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा गठित तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में पेसू और पंचशील सीसी की टीम ने जीत हासिल की। ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मैच में पेसू ने सचिवालय को 10 विकेट से जबकि पंचशील सीसी ने सिविल ऑडिट को चार विकेट से पराजित किया।

ऊर्जा स्टेडियम

इस ग्राउंड पर खेले गए मैच में सचिवालय ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 15.5 ओवर में 8 विकेट पर 41 रन बनाये। इसके बाद बैटिंग करने के लिए बल्लेबाज नहीं थे। पेसू की ओर से राहुल राठौर ने 6 रन देकर 5 और शशीर राठौर ने 13 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में पेसू ने बिना विकेट खोए 3.4 ओवर में 45 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। शशीम राठौर ने नाबाद 30 और पीयूष कुमार सिंह ने नाबाद 14 रन बनाये। पेसू के राहुल राठौर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक

इस मैदान पर खेले गए मैच में टॉस सिविल ऑडिट ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन बनाये। मोहम्मद रफी ने 35 और राजेश कुमार राणा ने 30 रन की पारी खेली। पंचशील की ओर से राजकुमार सिंह ने 29 रन देकर 3 और विकास कुमार ने 33 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

जवाब में पंचशील सीसी ने 31.5 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आदित्य शिवम ने 77 रन बनाये। सिविल ऑडिट की ओर से हर्ष राज ने 24 रन देकर 2 विकेट चटकाये। राजकुमार सिंह को प्लेयर ऑफद मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर : 

सचिवालय : 15.5 ओवर में 8 विकेट पर 41 रन, संजय कुमार 10, रिषभ राज 6, रितिक सिन्हा 8,अतिरिक्त 11, राहुल राठौर 5/6,शशीम राठौर 2/13, अभिषेक कुमार झा 1/8, धीरज कुमार 1/13
पेसू : 3.4 ओवर में बिना विकेट खोए 45 रन, पीयूष कुमार सिंह नाबाद 14, शशीम राठौर नाबाद 30,IMG-20230209-WA0069-300x224 पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में पेसू और पंचशील सीसी विजयी

दूसरा मैच

सिविल ऑडिट : 35 ओवर में 166 रन पर ऑल आउट अजीत कुमार 22,मोहम्मद रफी 35,आदित्य राय 24,राजेश कुमार राणा नाबाद 30, हर्ष राज 12, अतिरिक्त 21, राज कुमार सिंह 3/29, विकास कुमार 3/33,मोहम्मद सुल्तान 1/19,आदित्य कुमार 1/28, मोनू 1/30

पंचशील सीसी : 31.5 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन, सौरभ सिंह 26, आदित्य शिवम नाबाद 77, अतुल राज 23, विकास कुमार 15,राजकुमार सिंह नाबाद 17, राजेश कुमार राणा 2/43, हर्ष राज 2/24, मोहम्मद रफी 1/21,आर्यन 1/28.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here