मोतिहारी : स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-2 पर पू.च.हेमन टीम के चयन के लिए ट्रायल की प्रक्रिया शुक्रवार (10 फरवरी) को सम्पन्न हो गई। 8,9 और 10 फरवरी अर्थात तीन दिन यह ट्रायल प्रक्रिया चली।इन तीन दिनों में कुल 111 खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चयनसमिति के सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,प्रीतेश रंजन व राशिद जमाल खान ट्रायल प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों के कला-कौशल पर अपनी पारखी नजर रखी।वरिष्ठ चयनकर्ता रामप्रकाश सिन्हा ने बताया कि ट्रायल के माध्यम से चयनकर्ताओं द्वारा पू.च.हेमन टीम के लिए 25 खिलाड़ियों को शार्ट-लिस्ट किया जाना हैं। चयनकर्ताओं ने चयन हेतु खिलाड़ियों को चिन्हित कर लिया हैं।जल्द ही सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।

मौके पर जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन सुरेंद्र पांडेय,कन्वेनर मुरलीधर सिंह सदस्य मो.आलम,वेदप्रकाश,मो.कुदूस,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,गुलाब खान,मंजूर आलम सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here