पटना : पटना जिला क्रिकेट संघ(सुनील कुमार गुट ) द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग मैच का उद्घाटन प्रातः 9.00 बजे 12 फरवरी 2023 को संजय गाँधी स्टेडियम में किया जायेगा। इस बात की जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के विशेष आम सभा में गठित लीग संचालन समिति के चेयरमैन श्री विजय कुमार पाण्डेय ने दी।

इस समिति में अमित यादव, संयोजक (जुनियर डिविजन), रौशन कुमार, संयोजक (सीनियर डिविजन) एवं सदस्य अमित बाबा, आशुतोष कुमार एवं दिलशाद हैं।

मैच का फिक्सचर :-

12 फरवरी 2023, करविगहिया क्रिकेट क्लब बनाम नेहरू मेमोरियल क्रिकेट क्लब

भेटनरी कॉलेज ग्राउन्ड नियर बी०आई०टी गेट:-

13 फरवरी- विद्यार्थी सी.सी. बनाम वैशाली क्रिकेट क्लब,

14 फरवरी-एल.बी.एस. सी.सी. बनाम करविगहिया सी.सी.

15 फरवरी – ब्लू स्टार सी.सी. बनाम पायोनियर सी.सी.

सभी मैच प्रातः 9.00 बजे से खेला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here