• सीनियर डिवीज़न लीग मै आनंद ने झटके 8 विकेट
    बने मैँन ऑफ़ द मैच
  • मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने स्टूडेंट क्रिकेट क्लब को 162 रन से हराया

बेगूसराय : जिला के ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान पर bdca सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुक़ाबला मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब और स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया मटिहानी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।

मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब की तरफ से निश्चित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये 67 रन बनाये वही उमेश ने 52 जबकि सागर ने 42 रन का योगदान दिया जिसकी बदौलत मटिहानी क्रिकेट क्लब की टीम 40 ओवर मै 5 विकेट पर 260 रन बनाने मै सफल रही।स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की ओर से अनुराग दीपक रौशन ने 1-1 विकेट अपने नाम किये।

जबाब मै लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से हैप्पी ने सर्वाधिक 29 रन बनाये जिसकी बदौलत स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की टीम 16.3 ओवर मै 98 रन पर ही सिमट गयी।मटिहानी क्रिकेत क्लब की ओर से आनंद ने 6 विकेट व हार्दिक ने 2 विकेट लिये।

मैन ऑफ़ द मैच आनंद को बेगूसराय जिला संघ के अध्यक्ष श्री राजनयन जी के द्वारा दिया गया गया मौके पर राजीव कुमार उर्फ़ कक्कू सरवन अर्क कन्हैया वीरेश रणवीर जी दानिस आलम आदि उपस्थित रहे,अंपायर – अनिकेत मोरिया और चैंपियन स्कोरर – रितिक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here