पटना : मांचेरियाल ( तेलंगाना ) में 16 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाली 41वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार सब जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा कर दी गयी है।

टीम की घोषणा करते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि टीम को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र आइजीआइएमएस के प्रोपराइटर पवन कुमार केजरीवाल,दधीचि देहदान समिति बिहार के सचिव आनंद प्रधान,रोटोमेकर इंडिया प्रा.लि.पटना के ऑपरेशनल हेड देवेन्द्र सिंह,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त राज कुमार निराला,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल ने शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। बिहार टीम आज पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गयी।

घोषित टीम इस प्रकार है :-

बालक वर्ग – शशांक कुमार ( कप्तान ),आफताब आलम,छोटू कुमार ( बेगूसराय ),अजय कुमार, सौरभ कुमार ( किलकारी पटना ),आदित्य कुमार ( दरभंगा ),अजित कुमार ( नवगछिया ),आकाश कुमार ( वैशाली ),पवन कुमार,आदित्य कुमार ( सिवान )। प्रशिक्षक -विकास कुमार ( बेगूसराय ),प्रबंधक -राकेश रंजन ( पटना )।

बालिका वर्ग – काजल कुमारी ( कप्तान,सिवान ),खुशी कुमारी, मुस्कान कुमारी ( बेगूसराय ),दीपाली वर्मा,काजल कुमारी ( दरभंगा ),खुशी कुमारी,हर्षिता कुमारी,मुस्कान कुमारी ( किलकारी पटना ),आंचल गुप्ता,सृष्टि गुप्ता ( वैशाली )।
प्रशिक्षक -विनोद कुमार धोनी ( वैशाली ),प्रबंधक -नेहा रानी ( पटना ),तकनीकी पदाधिकारी -संतोष कुमार शर्मा ( मधुबनी ),राहुल कुमार ( बेगूसराय )।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here