बेगूसराय : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित होने वाले हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बेगूसराय जिला टीम के गठन के लिए 30 सदस्य खिलाड़ी का चयन सलेक्शन ट्रायल के लिए किया गया है बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमिटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कुल 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसके बीच सेक्शन ट्रायल मैच कल से कराया जाएगा।

सभी शामिल खिलाड़ी इस प्रकार है।

मुरारी कुमार (नागदह) दानिश आलम (बरौनी) निश्चित (मटिहानी)रोहन सिंह (बरौनी रिफायनरी)सरवन अर्क (पोखरिया) सिद्धार्थ (विशनपुर) अभिनव (मटिहानी) कृष्णा (राजौरा) ऋषि मेहता(उलाव) इम्तियाज आलम (मंसूरचक) सुमित (नागदाह) बंटी (राजौरा) अनवारूल (बरौनी) सत्येंद्र (नागदाह)भरत (बरौनी) अतुल प्रकाश (बरौनी) आदित्य सोनी (विश्वनाथ नगर) आदित्य राज (पचम्बा) अनुराग गौतम (तेघड़ा) विक्रांत (मटिहानी) अजहर अली (बलिया) अजिंक्य (साहेबपुर कमाल) सर्वजीत (बरौनी) अनिकेत झा (साहेबपुर कमाल)अमित (बखरी) जीतू (रचियाही) गुलशन (बलिया) राहुल (नागदाह)कृष्णदेव (गढ़पुरा)अमित राधे(बलिया) शामिल है ।राम विनीत सरन(हेड कोच) प्रेम रंजन पाठक(टीम मैनेजर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here