भागलपुर : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा कल 18 फरवरी से हेमन ट्रॉफी का मुकाबला शुरू होने जा रहा है जिसके लिए भागलपुर जिला क्रिकेट संघ ने हेमन टीम के लिए खिलाड़ियों की चयनित लिस्ट जारी कर दिया है। कप्तान बासुकीनाथ मिश्रा को बनाया गया है जबकि उपकप्तान विकास यादव को बनाया गया है। आपको बता दे सीजन 2022-23 का हेमन ट्रॉफी चैम्पियन थी भागलपुर की टीम।

टीम इस प्रकार है:-

बासुकीनाथ मिश्रा (कप्तान), कुमार गौरव राज, विकास यादव (उपकप्तान), अनुभव सिंह, सूर्यवंश, सचिन कुमार, अभिषेक कुमार,साहबुद्दीन खान, विष्णु कुमार, गोविंदा, विवेक कुमार, भानू कुमार, सचिन भारद्वाज, राकेश कुमार, मयंक चौधरी, रक्षेद्र रुद्रा ( विकेटकीपर), शुभम सचिन, पीयूष राज, संजय कुमार, रिजवान रेहान, अमन कुमार सिंह, वीरु सिंह, सचिन राय, समरजीन आदित्य, राजेश गुप्ता, अमित कुमार, मो सिद्दिकी, आदित्य आनंद, शुभम सुरेखा (विकेटकीपर), दिव्य राहुल, विवेक आनंद, मलय भारती।

WhatsApp-Image-2023-02-17-at-4.32.47-PM-220x300 हेमन ट्रॉफी के लिए भागलपुर की टीम बासुकीनाथ के अगुवाई में घोषित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here