सिवान : जिला क्रिकेट संघ सिवान ने बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर अन्तर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 16 सदस्य टीम की घोषणा कर दिया है। इस टीम की अगुवाई मनीष कुमार गिरी कर रहे है जबकि उपकप्तान सोनू कुमार गुप्ता को बनाया गया है। यह टीम पहला मुकाबला ईस्ट चम्पारण के खिलाफ खेलने के लिए घोषित किया गया है जो 21 फरवरी को सोनपुर में होगा।

टीम इस प्रकार से है :-

मनीष कुमार गिरी(c),सोनू कुमार गुप्ता(vc),इमरान नज़ीर,अबुल फराह,तारिक जमिल,पवन कुमार राय ,फहीम अनवर,मनीष कुमार यादव ,शब्बीर खान,मो.इरशाद ,मो.आफ़ताब ,विक्रम प्रताप सिंह ,सैफ़ अली खान,अशरफ खान,आरिफ़ रिज़वान और रवि कांत।

FB_IMG_1676872147615-219x300 बिहार इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट के पहले मुकाबले के लिए सिवान टीम घोषित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here