पटना : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना टीम की घोषणा कर दिया गया है। इससे पहले पटना की टीम ने दो मुकाबले खेले है। पहले मुकाबले में सारण को तथा दूसरे मुकाबले वैशाली की टीम को पराजित किया है अब तीसरे मुकाबले जो की 27 फरवरी को अरवल के खिलाफ होना है उसके लिए टीम की घोषणा कर दिया गया है। चयनित खिलाडी को 25 फरवरी को दोपहर 1 बजे शाखा मैदान राजेंद्र नगर में कोच अजय तिवारी को प्रैक्टिस सेशन के लिए रिपोर्ट करना है।

टीम इस प्रकार से है : –

  • आकाश राज(कप्तान),
  • विश्वनाथ कु सिंह(विकेटकीपर),
  • बाबुल कुमार ,
  • मलय राज,
  • शशिम राठौर,
  • विवेक कुमार,
  • श्लोक कुमार,
  • अमन आनंद,
  • अभिजीत साकेत ,
  • आशीष कुमार ,
  • राजीव कुमार ,
  • सूरज कश्यप ,
  • अमन राज ,
  • कुमार रजनीश,
  • विराट पांडेय ,
  • अभिनव सिंह।

कोच –अजय तिवारी ,फिजियो –हिमेंदु सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here