अररिया : जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 32वां भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप सत्र 2022-23 का सुपर सिक्स मैच में फारबिसगंज क्रिकेट अकादमी और आयुष 11के बीच खेला गया।

टॉस फारबिसगंज क्रिकेट अकादमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 30- 30 ओवर के इस मैच में फारबिसगंज अकादमी ने 20.5 ओवर में सभी विकेट खो कर 107 रन बनाये । फारबिसगंज के बल्लेबाज शिवम ने 25 रन, हर्ष ने 20 और नवनीत ने 11 रन बनाए । आयुष 11 के गेंदबाज लव अबनीश और रमन ने 3-3, विकेट चटकाए।

दूसरी पारी खेलने उतरी आयुष 11 की शुरुआत अच्छी रही और शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाये। 7 विकेट खो कर 22.2 ओवर में 111 रन बना लिए। आयुष 11 के बल्लेबाज निखिल 18 रन, संतोष 17 रन और शुभम कुसुम ने 11 रन बनाये वही फारबिसगंज अकादमी के गेंदबाज अभिषेक ने 2 आर्यन, उत्तम, और समार्ट ने 1-1 विकेट चटकाए।

मैच के अंपायर अनामी शंकर और अशोक मिश्रा थे स्कोरिंग फैज़ल ने किया इस अवसर पूर्व अध्यक्ष परवेज़ आलम, श्रवण कुमार, अमीत सेनगुप्ता, विवेक प्रकाश, मनीष कुमार और ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे। कल का मैच एम्बिशन क्रिकेट क्लब और एम एस सी सी लीजेंड के बीच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here