भागलपुर : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट सीनियर 2023-24 के अंगिका जॉन के छठे लीग मुकाबले में सोमवार को बांका ने भागलपुर को 81 रनों से पराजित किया।

मैच का टॉस बांका ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया l बांका की टीम 50 ओवर में 292/7 रन बनाए l बल्लेबाजी में बांका की ओर से राघवेंद्र ने शानदार 122 रन 129 गेंदों में बनाया l पुनीत यादव ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 65 गेंदों में 80 रन बनाया l इश्तियाक आलम ने 28 रन का योगदान दिया l भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में सचिन ने 3 विकेट l गोविंदा और विष्णु ने क्रमश एक-एक विकेट लिएl

भागलपुर की टीम ने 47.5 ओवर में 211 से बनाकर ऑल आउट हो गई l भागलपुर की ओर से बल्लेबाजी में बासुकीनाथ 54 रनों का योगदान दिया l सूर्यवंश ने 53 रन बनाएl कुमार गौरव 42 रन विकाश यादव 22रन बनाएl बांका की ओर से गेंदबाजी में नवनीत ने महत्वपूर्ण 3 विकेट लिए हिमांशु और पुनीत ने क्रमशः दो-दो विकेट लिएl मैच में निर्णायक की भूमिका बीसीए पैनल के अंपायर नैयर अली (पूर्णिया) रजनीश कुमार (सहरसा) ने निभाईl मैच ऑब्जर्वर बीसीए पैनल के सुधांशु शेखर (पूर्णिया) थेl

कॉमेंटेटर की भूमिका में अनीता कुमारी थीl स्कोरर धर्म जय और अंकित थेl रविवार की सुबह 9:00 बजे से लखीसराय और मुंगेर के बीच 50 -50 ओवर का मैच खेला जाएगा दोनों टीम के खिलाड़ियों को सुबह 8:00 बजे सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में रिपोर्ट करना हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here