पटना : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले जूनियर डिवीजन लीग मैच का कार्यक्रम की घोषणा की गई है। होली के बाद लीग का पहला मैच 14 मार्च को संजय गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसकी जानकारी जूनियर डिवीजन के संयोजक अमित कुमार यादव ने देते हुए बताया कि 15 मार्च से दो मैदान पर मैचों का आयोजन किया जाएगा। सभी मैच प्रातः 9:00 बजे से खेला जाएगा। सभी क्लब 8:30 बजे तक मैदान में रिपोर्ट करेंगे।
विस्तृत कार्यक्रम निम्नांकित है

संजय गांधी स्टेडियम , गर्दनीबाग

14 मार्च एल बी एस सी सी वर्सेस एन एम सी सी
15 मार्च पीरमुहानी वर्सेस एवरग्रीन क्रिकेट क्लब
16 मार्च वाई ए सी सी ,मीठापुर वर्सेस ईगल क्रिकेट क्लब
17 मार्च नेशनल क्रिकेट क्लब वर्सेस बलेज क्रिकेट क्लब
18 मार्च वी एन एलेवेन वर्सेस जे पी सी सी

पटना हाई स्कूल मैदान

15 मार्च कुमार क्लब वर्सेस वाय ए सी, राजेंद्र नगर
16 मार्च मालसलामी एकादश वर्सेस जक्कनपुर क्रिकेट क्लब
17 मार्च भवर पोखर क्रिकेट क्लब वर्सेस वीनू मांकड क्रिकेट क्लब
18 मार्च एफ सी आई वर्सेस शीश महल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here