पटना : एमपी वर्मा फाउंडेशन के अंतर्गत पटना के उर्जा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे कैंप के आज तीसरे दिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना ने बिहार के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को बैटिंग बोलिंग फील्डिंग के तकनीकी विषय पर बहुत ही महत्वपूर्ण टिप्स दिया इस तपती दोपहरी में जिस प्रकार सुरेंद्र खन्ना जी बिहार के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच में अपनी अनुभव को साझा करते हुए समय दे रहे हैं

यह बिहार क्रिकेट के लिए आने वाले दिनों में एक शुभ संकेत है बिहार अंदर प्रतिभा कूट-कूट कर भरा हुआ है जरूरत है खिलाड़ियों को पूरे डिसिप्लिन के साथ अपने खेल पर फोकस करना तथा मैदान में अपना 100% देना यह बातें सुरेंद्र खन्ना जी ने आज कहीं पिछले 17 18 सालो से जब बिहार का मान्यता नए राज झारखंड के गठन के पश्चात छीन लिया गया था उस समय से सुरेंद्र खन्ना जी अपना बहुमूल्य समय बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों के विकास के लिए दे रहे हैं

जब भी जरूरत होती है किसी भी मौके पर चाहे मुजफ्फरपुर जिला हो बेगूसराय जिला हो छपरा जिला हो गोपालगंज जिला हो सुरेंद्र खन्ना जी आए हैं और वहां के प्रशासनिक अधिकारियों एवं क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच में उपस्थित होकर क्रिकेट के विकास के संबंधित अपने विचार रखे हैं उनके इस कृतज्ञ को बिहार क्रिकेट सदैव याद रखेगा तथा उम्मीद करेगा जब भी जरूरत होगी वह अपना आशीर्वाद बिहार को देंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here