गया : जिला के इंदौर स्टेडियम में 12 अप्रैल को अंडर-17 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता कम सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन गया जिला के खेल भवन इंदौर स्टेडियम मैं आयोजित किया जाएगा।
इसमें बालक वर्ग में ग्रीको रोमन , फ्री स्टाइल एवं बालिका कुश्ती का आयोजन किया जाएगा खिलाड़ी का उम्र 2006 से 2008 के बीच होना चाहिए खिलाड़ी अपना आधार कार्ड साथ में लाएंगे विशेष जानकारी के लिए गया जिला कुश्ती संघ के सचिव विवेक भारद्वाज एवं अध्यक्ष अमरनाथ मेहरवार के मोबाइल नंबर 7004604240 ,8789685262 पर खिलाड़ी संपर्क कर सकते हैं।
फ्री स्टाइल-41-45,48,51,55,60,65,71,80,92 &110 KG ग्रीको रोमन -41-45,48,51,55,60,65,71,80,92&110KG बालिका-36-40,43,46,49,53,57,61,65,69&73 KG के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं उक्त बात की जानकारी बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here