पटना : पाटलीपुत्रा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स स्थित बैडमिंटन हॉल में लि निंग बिहार राज्य जूनियर अंडर-19 बालक-बालिका रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन का परिणाम मिलाजुला रहा. जिसमें पटना व मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा.

प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी प्रेमकुमार ने बताया कि बिहार बैंडमिंटन संघ के तत्वावधान में पटना जिला बैंडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में शनिवार को बालक एकल व युगल वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल मैच तथा बालिका एकल वर्ग के प्रथम दौर व प्री क्वार्टरफाइनल के 40 मुकाबले खेले गए. इस दौरान बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे.

आज खेले गए मैचों के परिणाम:

बालक एकल में कार्तिक ने सुमित आनंद को, आदित्य चौधरी ने माजिद नबी को, कुणाल आनंद ने रामविलास को, सक्षम वत्स ने संपूर्ण को, अनिल कुमार ने हर्ष राज को, अमृत राज ने रणवीर सिंह को, राज आर्यन ने रिषभ राज को, प्राग सिंह ने हर्षमणि सिंह को, बालिका एकल में शिवांगी कुमारी ने समृद्धि श्रीवास्तव को, तनिष्का रणधीर ने अपूर्वा राज को, कुमारी वर्षा ने तनवी आर्या को, श्रीजा ने आराध्या जयंती को, स्नेहा ने वाष्वी भूषण को, वैभवी सिंह ने सारा अनम को, रान्या राणा ने अवनी को, कुमारी भावना ने नंदनी को, फिजा हसन ने सिद्दी कीर्ति को, शिवांगी को अंशिका आर्या को, तनिष्का रणधीर ने चारुलता को, सारा कौश ने श्वेता भारती को, जाह्नवी डुगर ने अनन्या को, काव्या ने सरजिनिका को, कुमारी वर्षा ने मणि कुमारी को, सुहानी ने वसुधा राज को, जसिका रानी ने स्वाति को, सान्वी आनंद ने रिश्तिा रंजन को हराया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here