पटना। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी और वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने अगस्त्य क्लासेज द्वारा प्रायोजित परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।IMG-20230531-WA0011-300x169 परमेश्वर दयाल मेमोरियल क्रिकेट में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी व वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी विजयी

स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने संत माइकल हाईस्कूल एक को चार विकेट से जबकि वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने करुणा सीए को 120 रन से पराजित किया।

पहले प्री क्वार्टरफाइनल में टॉस लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। संत माइकल हाईस्कूल ए ने पहले बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट कोखर 155 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने 18.1 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अनिरुद्ध को वीटेक प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी और विनय कुमार वाला ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

संत माइकल स्कूल ए : 19.2 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट वैभव राज 50, अयान रितेश 41,श्यान आलम 21, अतिरिक्त 38, श्याम 3/19,आयुष 2/25,अनिरुद्ध 2/37, वैभव 1/1, रन आउट-2

लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 18.1 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन, अनिरुद्ध 59, छोटू 44, श्याम 13, अतिरिक्त 31, उत्कर्ष 1/26,शोभित 1/18,मृगंक 1/2, वैभव 1/32, रन आउट-2

वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 25 ओवर में 6 विकेट पर 209 रन, पीयूष 39,प्रत्यूष विधु 38,नितिन 30, अतिरिक्त 46, अंकित 3/43, आशीष 2/44, सदन 1/27

करुणा सीए : 16.4 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट तेजस 25, अंकित 27, सदन 16,अतिरिक्त 6, प्रतीक सिन्हा 3/5, प्रियांशु 2/2, केशव 2/16, प्रियांशु प्रतीक 2/39, रन आउट-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here