पटना : बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में औरंगाबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा ली निंग बिहार स्टेट सब जूनियर (अंडर-17 व 19) रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन एक से 5 जून तक होने जा रहा है. इसकी जानकारी बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव केएन जायसवाल ने दी.

टूर्नामेंट की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. औरंगाबाद स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन सचिव महगुब आलम को बनाया गया है. टूर्नामेंट का क्वालिफाइंग मैच एक जून को प्रात: 8 बजे से होगा. जबकि 2 जून से से मुख्य मुकाबले खेले जाएंगे.

सभी मैच बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा मनोनित रेफरी के देखरेख में संपन्न होगी. इस टूर्नामेंट में बालक-बालिका वर्ग के एकल, व युगल के मुकाबले खेले जबकि अंडर-19 आयु वर्ग के मिकिस्ड मुकाबले भी होंगे. इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 11 जून से हरियाणा में और 20 जून से लखनउ में होने वाली ऑल इंडिया अंडर-17 जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here