भागलपुर : जिला क्रिकेट संघ(बीसीए सचिव द्वारा गठित एडहॉक कमिटी )का चुनाव 2 जून को होना है । चुनाव की प्रक्रिया स्टेशन चौक के पास स्थित एमएस होटल में संपन्न होगी। इसके लिए वोटरलिस्ट में शामिल क्लबों की सूची जारी कर दी गई है।

निर्वाची पदाधिकारी अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने बताया कि दिन के तीन बजे से चुनाव के लिए मतदान होगा। मतदान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष,संयुक्त सचिव व क्लब प्रतिनिधि के चुनाव के लिए होगा। चुनाव बिहार क्रिकेट संघ के पर्यवेक्षक अमित कुमार की देखरेख में होगा। चुनाव जस्टिस लोढ़ा कमिटी के निर्देशानुसार किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन को भी सुचित कर दिया गया है।

भागलपुर में क्रिकेट संचालन के लिए बनी तदर्थ कमेटी के सदस्य एमजेड शम्स ने बताया चुनाव में संवैधानिक प्रक्रिया का पूरी तरह पालन किया जाएगा।

वोटर लिस्ट में शामिल किए गए क्लबों के नाम निम्नलिखित हैं

नवीन क्रिकेट क्लब, बरहपुरा क्रिकेट क्लब, यूनाइटेड क्रिकेट क्लब,यूथ कॉर्नर क्रिकेट क्लब, आशादीप क्रिकेट क्लब, छत्रपति क्रिकेट क्लब,भागलपुर क्रिकेट क्लब, टीएनबी शिवपूनम क्रिकेट एकेडमी, भागलपुर क्रिकेट एकेडमी ,न्यू स्टार क्रिकेट क्लब, वीसीसी तेलगी, 11 स्टार क्रिकेट क्लब ,हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब, 11 स्टार सालेहपुर,मां क्रिकेट क्लब,नवगछिया क्रिकेट क्लब ,शहबाज क्रिकेट क्लब बारहपुरा, खंजरपुर क्रिकेट क्लब, बी सी इ सबौर, साईं क्रिकेट क्लब नारायणपुर ,फतेहपुर फाइटर क्लब ,उड़ान क्रिकेट क्लब ,आजाद क्रिकेट क्लब,सनलाइट क्रिकेट क्लब नारायणपुर, मिराज क्रिकेट क्लब कहलगांव,एमसीसी बिहपुर केसीसी कहलगांव, बादशाह क्रिकेट क्लब ,रणधीर वर्मा क्रिकेट क्लब,हैप्पी वैली क्रिकेट क्लब, नीलकंठ क्रिकेट क्लब, खरमन चक क्रिकेट क्लब, लूसीड क्रिकेट क्लब, कर्ण क्रिकेट क्लब नवगछिया, रॉयल क्रिकेट क्लब, क्राउन क्रिकेट क्लब।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here