सीतामढ़ी : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-16-2023 के मिथिला जोन के लिए सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ द्वारा चयनित खिलाड़ियों को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया गया।स अवसर पर डीएसपी मुख्यालय-2 राम कृष्णा, श्याम किशोर प्रसाद स्पोर्ट्स प्रमोटर सीतामढ़ी, ज्ञान प्रकाश सचिव जिला क्रिकेट संघ उपस्थित थे।

टीम इस प्रकार है

1.वैभव मिश्रा (c)
2. अफजल आलम (v.c) (w.k)
3. तत्या नंदन
4. मनमोहन कुमार
5. सत्यम कुमार
6. चितरंजन कुमार
7. अमृत कुमार
8. साहिल खान
9. आलोक कुमार सिंह
10. शिवानंद
11. समन कुमार
12. निशांत सिंह
13. ओम प्रकाश
14. सौरभ साह
15. हार्दिक कुमार
16. करण सिंह

Stand by
1. अतिकुर रहमान
2. अपूर्व राज
3. उज्ज्वल कुमार
4. आदित्य राज

सीतामढ़ी का पहला मैच दरभंगा से 24 जून, दूसरा मैच शिवहर से 25 जून तीसरा मैच 29 जून को सुपौल से एवं चौथा मैच 30 जून को मधुबनी से वैशाली के जे0 पी0 सिन्हा कॉलेज ग्राउंड में होना है। जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here