पटना : आज से पटना जिला शतरंज संघ( तदर्थ समिति)  के  तत्वावधान में मेगा माइंड चेस क्लब एवं बिहार विद्यापीठ के द्वारा आयोजित पटना जिला सीनियर शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई।
आज खेले गए दो चक्रों की समाप्ति के बाद दो अंको के साथ विवेक, विजय , राहुल समेत 14 खिलाड़ी शीर्ष पर चल रहे हैं।
इसके पूर्व आज सूबे के खेल मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने युवा खिलाड़ियों के साथ एक अनौपचारिक बाजी भी खेली।
इस अवसर पर बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष विजय प्रकाश , अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार , आर्यभट्ट विश्वविद्यालय की उप रजिस्ट्रार डॉ अंजना कुमारी, सचिव, बिहार विद्यापीठ, राणा अवधेश कुमार, निदेशिका, बिहार विद्यापीठ , डॉ मृदुला प्रकाश, पटना जिला शतरंज संघ (एडहॉक कमिटी) के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार एवं संयोजक अजित कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थें।
इस अवसर पर बोलते हुए माननीय मंत्री ने बिहार विद्यापीठ परिसर में खेल को बढ़ावा देने हेतु विद्यापीठ के अध्यक्ष विजय प्रकाश के प्रस्ताव पर सकारात्मक रुझान व्यक्त करते हुए शीघ्र ही कार्ययोजना तैयार करने को कहा।

इस अवसर पर आयोजन सचिव विपल सुभाषी ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रतियोगिता की संयोजिका ने मिताली मित्रा ने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया इस अवसर पर बिहार विद्यापीठ की प्राचार्या एवं अन्य कर्मिगण , अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव नन्दकिशोर, शशिनन्द कुमार,इकबाल आलम,प्रत्यूष कुमार के अतिरिक्त राहुल कुमार, हिमांशु कुमार ,मिलन झा,आलोक प्रियदर्शी , सौरभ रूप समेत कई खिलाड़ी एवं अभिभावक उपस्थित थे  ।

कल सुबह नौ बजे से प्रतियोगिता का तीसरा चक्र खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here