पटना: इस्ट जोन के चयनित प्रो डी बी देवधर ट्राॅफी टीम के सुरक्षित खिलाड़ी बिहार के अभीजीत साकेत को 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है।आसाम के खिलाड़ी रियान पराग के इंडिया -ए टीम का हिस्सा बने रहने के कारण अभीजीत साकेत को इस्ट जोन की पंद्रह सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

इस संदर्भ में इस्ट जोन की चयन समिति के संयोजक देवाशीष चक्रवर्ती के द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मेल के माध्यम से सूचित किया गया है। पुडुचेरी में 24 जुलाई से प्रारंभ हो रहे इस्ट जोन की टीम को कुल पांच मैच खेलने का अवसर मिलेगा। इस्ट जोन की टीम का सामना, 24 जुलाई को सेंट्रल जोन से, 26 जुलाई को नार्थ इस्ट जोन से, 28 जुलाई को नार्थ जोन से, 30 जुलाई को साउथ जोन से और 1 अगस्त को वेस्ट जोन से होगा।

टीम इस प्रकार है:

सौरभ तिवारी (कप्तान), उत्कर्ष सिंह, विराट सिंह, कुमार कुशाग्र(विकेटकीपर) सभी झारखंड, अभिमन्यू इश्वरन (उपकप्तान), सुदीप कुमार घरामी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) शहबाज अहमद, मुख्तार हूसैन, आकाश दीप सभी बंगाल,रिशभ दास और अभिनव चौधरी आसाम, शुभ्रांशु सेनापति ओडीशा, एम एस मुरा सिंह त्रिपुरा और अभीजीत साकेत बिहार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here