पटना : घरेलू टूर्नामेंटों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए और इसके उत्थान के लिए अंपायरिंग के मानक को ध्यान में रखते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अपने पैनल में नए अंपायरों को शामिल करने की योजना बना रहा है। इसकी जानकारी बीसीए जी. एम ने दी है।

उन्होंने कहा ” इसके लिए बीसीए अंपायर क्लिनिक और परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। जिला क्रिकेट संघ से अनुरोध किया गया है कि कृपया दो (2) इच्छुक स्थानीय अंपायरों के नाम भेजें जो आपके स्थानीय मैचों में नियमित अंपायरिंग कर रहे हैं और उनकी उम्र 40 वर्ष से कम है उनके बायोडाटा के साथ, 20-08-2023 तक।

बायोडाटा में उसके बारे में निम्नलिखित जानकारी होनी चाहिए 

1. नाम
2. पिता का नाम
3. जन्म तिथि (मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी द्वारा समर्थित)
4. पता
5. फोटो (2) (स्वप्रमाणित)
6. योग्यता (शैक्षणिक प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी द्वारा समर्थित)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here