पटना : अगामी 4 सितम्बर से 05 अक्टुबर (मेक्सिको) में आयोजित होने वाली Southern Winter League में भाग लेने के लिए संभावित भारतीय टीम का चयन के लिए इंडिया कैंप में बिहार के पाँच खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जो कि रोहतक (महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय) में 21 अगस्त से आयोजित हो रही है।

इस चयन में बिहार के पाँच खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह खबर से बिहार बेसबॉल में खुशी की लहर छा गई है। इस अवसर पर बेसबॉल सॉफ्टबॉल फेडरेशन ऑफ इण्डिया के संयुक्त सचिव एवं बिहार बेसबॉल साफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष राज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, संयुक्त सचिव कार्तिक कुमार मेहता, उमा शंकर, मिडिया प्रभारी निशांत मोहन, सदस्य सोनु कुमार सिंह, नितीश कुमार बसाक, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी – आशुतोष कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं दी।

इस मौके पर बिहार बेसबॉल सॉफ्टबॉल संघ के सचिव ओम प्रकाश ने कहा ह यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बिहार के खिलाड़ी भारतीय बेसबॉल कैंप में है, जो कि बिहार का और अपने देश का नाम रौशन करेंगें।इस बात की जानकारी संघ के उपाध्यक्ष संतोष तिवारी ने दी और खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं दी ।

चयनित खिलाड़ी :-

(1) बंटी कुमार

(2) वैभव कुमार

(3) सन्नी कुमार

(4) हैप्पी कुमार

(5) रवि राज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here